Kishore Kumar Hits

Enkore - Bandaa (Title Track) - From "Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai" lyrics

Artist: Enkore

album: Bandaa (Title Track) [From "Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai"]


डालूँगा सच का फँदा
कहते मुझे, "बंदा"
झूठ के गले में डाले सच का फँदा
दिलाए justice, ये है रब का बंदा
रस्ता दिखाए, law अगर है अँधा
दिलाए justice, ये है रब का बंदा
सत्यमेव जयते, ये दिलाए फ़तह
Law है इसका धंधा, ये है रब the बंदा
रब का इसपे हाथ है, इस बंदे में बात है
हर यतीम के साथ है, इस बंदे में बात है
धोखे मार भी तो खा लिए हम
रिश्वत-खोर के भी जानते रकम
हाँ, अब सर पर बाँधे कफ़न
मेरे दीन से नहीं ज़्यादा ये धन
ताक़त दिखा ले, हाथ भी तंग
दिन लंबे पर शांत ये मन
ये बंदा करे काम ख़तम
इंसाफ़ की लाके ये जंग
झूठ के गले में (झूठ के गले में) डाले सच का फँदा
दिलाए justice, ये है रब का बंदा
रस्ता दिखाए, law अगर है अँधा
दिलाए justice, (ये है रब का बंदा)
ये है रब का बंदा
ये है रब का बंदा
ये है रब का बंदा
ये है रब का बंदा
हर-हर महादेव

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists