मन में बसे अँधेरों से बादल छा रहे फिसलते हुए किनारों पे तुझको बुला रहे बरसाती है समाँ अँधेरा है यहाँ बूँदें गिरी नहीं तू किनारों पे थमा तू ख़ुद की कर फ़िकर धुँधली ना हो तेरी नज़र पानी अपना रास्ता बनाएगा तू ख़ुद की कर फ़िकर धुँधली ना हो तेरी नज़र पानी अपना रास्ता बनाएगा भीगी चली हवाओं से इरादे थम गए मन में फँसी आवाज़ों से बादल चिल्ला रहे दिन आधे से यहाँ दिन ढलता जा रहा बिन सोचे ही कहीं तू सोते ख़्वाबों में बसा तू ख़ुद की कर फ़िकर धुँधली ना हो तेरी नज़र पानी अपना रास्ता बनाएगा तू ख़ुद की कर फ़िकर धुँधली ना हो तेरी नज़र पानी अपना रास्ता बनाएगा बरसाती है समाँ अँधेरा है यहाँ बूँदें गिरी नहीं तू किनारों पे थमा थमा, थमा, थमा तू हो ना बेसबर रख दिल को थामकर पानी नदियों में भी भर जाएगा तू ख़ुद की कर फ़िकर धुँधली ना हो तेरी नज़र पानी अपना रास्ता बनाएगा पानी अपना रास्ता बनाएगा पानी नदियों में भी भर जाएगा