Kishore Kumar Hits

Rawal - Jungli Kutta lyrics

Artist: Rawal

album: Jungli Kutta


Bharg cooked another one
जंगली कुत्ता ये Ronaldo कह लो रूनी
लड़का खूनी बचपन में मरी मासूमी
किसी की मानता हूँ नहीं, किसी की गाँड़ ना चूमी
तेरी फटे जैसे Scooby मुझमें courage वाली खूबी (yo-yo)
मेरे सारे काम बख़ूबी
तेरी फसल सूखी, तेरी नैया डूबी
तेरी बंदी groupie, साथ में फूँके डूबी
छू के देख फ़िर खाएगा मुँह की, लौंडा है तो फिर क्यूँ moody? (PMS)
तीर जैसे शब्द तुझे दर्द दे अंदरूनी
Woo, सारे जंगली कुत्ते साथ में
लड़के छू के देख, तेरा दाँत मेरे हाथ में (हाथ में, हाथ में)
Siren जैसे बजेगा फिर कान पे (फटैच)
डंडे पड़े गाँड़ में (mmm, hmm) कौन है तेरा बाप बे?
जा कट ले अपने काम पे (रास्ता नाप)
हम किसी से ना काँपते (कभी नहीं)
कूदा अपने आप पे (mmm, hmm) कोई रास्ते के सामने
तो ज़िंदगी हराम उसकी, मारेगे हराम पे (तौबा)
ग़रूर अपने नाम पे, चल बेटा सलाम दे (बेटे)
गाली अगर माँ पे तो फाड़ूँगा मैं तेरी वो भी inchi tape से नाप के (uh)
शब्द के हिसाब ये
हिसाब का मैं पक्का
छत से दे दूँ धक्का
अगर नही तू सका
तू बस player है लंबा
मेरे zone में मत आ, यहाँ पे...
सारे जंगली कुत्ते साथ में (साथ में)
सारे जंगली कुत्ते साथ में (hu)
जंगली कुत्ते सारे साथ में
लड़के छू के देख तेरा दाँत मेरे हाथ में
है खेल ये बच्चों का, ये देते खुद कुल्हाड़ी पाँव पर
मैं सामने खड़ा power level देख के फटे scouter
यहाँ काम ना आए ये बालिका की छर्रे वाली mouser
RPG से काम ना करे बात जो कुत्ते खड़े यहाँ पर
अलज़ईदी सीधे जूते पड़े मुँह पे
यहाँ पर आना नहीं तू ज़्यादा नहीं पसंद हमें "भैया" बुलाकर (बड़े भै-)
असली इरादों से हूँ वाक़िफ़, चुप हूँ आखिर
मुझे पता है जो अपने उनसे जब मिलूँ गले मिलाकर
मैं फटा तो फटेगी सभी की कमी नहीं ammo की, फते की बात
एक Nano से करे क्यूँ Lambo की तुलना क्या पागल है घड़े की झाँट (चूतिये)
तू खुले रख छाता मैं बोलूँगा ज़्यादा तो आधों को लगेगी बात
यहाँ आया तो है नहीं कोई वापसी, स्वागत पे गाँड़ पर पड़ेगी लात (गाँड़ फटेगी)
पहले ही बोला सारे जंगली कुत्ते साथ में (साथ में)
लड़के छू के देख तेरा दाँत अपने हाथ में (मेरे हाथ में)
छोड़ा पट्टा कुत्तों का ये आतंक में
काट ले (woo) तो भाग बे, तू राख, जब में थूकूँ तू साले चाट ले (निकल)
मैं बस बोलूँ सीधे फाड़ूँ दे दूँ हाथ में
बोलूँ इतना सच, इनको भर के दूँ बदहज़्मी
I don't give a fuck छापे में औरों के लाख में
है पता नहीं ये शहर कौन सा उतरे जब विमान से (याद नहीं)
सारे जंगली कुत्ते साथ में (साथ में)
सारे जंगली कुत्ते साथ में (साथ में)
जंगली कुत्ते सारे साथ में
लड़के छू के देख तेरा दाँत मेरे हाथ में
फ़टा रागा, फ़टी गाँड़ जैसे nuclear
शब्द है mass बदले energy में थूक दिया
जो दिल पे ले-ले उसका नाश, वो बहरूपिया
कोई क्या उखाड़ेगा I say it loud "I got no fear", बस बोल दिया
मिल के बूथ में बात कर या फिर सड़कों पे मिल कर खा तू थूथ पे नाक पर
मेरे लड़कों से बचने को तो, no इलाज
पर चाहे धूपड़-दू करले तेरा भूत बनाकर छोड़ूँ
PCR से यारी पुरानी NCR से siren है पड़ते कान पे
सारे ये होशियार से, फ़ाइलें हैं दर्ज़ थानेदार के दराज में
लगा के ३०७ और ३०२ के पन्ने फाड़ दे क्या
Huh, सारे जंगली कुत्ते साथ में
दुखने लगते घुटने जब ये साथ अपने भागते
उलटे लगते भागने हमसे किसी की ना मानते
सम्मान दे अब बाप को ना फ़ोकट की अफ़रान दे क्या?
भगवान सामने फिर क्या सवाल? आन दे
करने कमाल जानते हम भर के माल चाँद पे
जंगली कुत्ते दिल्ली से करनाल नापते
और दायरे तू छोड़, अपना पूरा हिंदुस्तान है
सारे जंगली कुत्ते साथ में (साथ में)
सारे जंगली कुत्ते साथ में (साथ में)
जंगली कुत्ते सारे साथ में
लड़के छू के देख तेरा दाँत मेरे हाथ में

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists