Kishore Kumar Hits

Neha Bhasin - Bulleya (From "MTV Unplugged") lyrics

Artist: Neha Bhasin

album: YRF Top 10 - Mood Unplugged


कुछ रिश्तों का नमक ही दूरी होता है
कुछ रिश्तों का नमक ही दूरी होता है
ना मिलना भी बहुत ज़रूरी होता है

तू बात करे या ना मुझसे
चाहे आँखों का पैग़ाम ना ले
पर ये मत कहना, "अरे, ओ पगले
मुझे देख ना तू, मेरा नाम ना ले"
तुझसे मेरा दीन-धरम है, मुझसे तेरी ख़ुदाई
तुझसे मेरा दीन-धरम है, मुझसे तेरी ख़ुदाई
तू बोले तो बन जाऊँ मैं बुल्ले शाह सौदाई
मैं भी नाचू, मैं भी नाचूँ, मनाऊँ
ਸੋਹਣੇ ਯਾਰ ਕੋ
चलूँ मैं तेरी राह ਬੁਲ੍ਹਿਆ
मैं भी नाचूँ, रिझाऊँ
ਸੋਹਣੇ ਯਾਰ ਕੋ
करूँ ना परवाह ਬੁਲ੍ਹਿਆ
(C'mon, sing along)
मेरा हर दम-दम, हर दम तू
मेरा हर दम-दम, हर दम तू
मेरा हर दम-दम, हर दम तू
मेरा हर दम तू
मेरा महरम तू, मरहम तू
मेरा दम-दम, हर दम तू
मेरा हर दम, हर दम तू
मेरा हर दम तू
पा म, ग रे ग रे, सा नि, नि सा

(क्या बात है)
माना अपना इश्क़ अधूरा
दिल ना इस पे शर्मिंदा है
पूरा हो के ख़तम हुआ सब
जो है आधा वो ही ज़िंदा है
बैठी रहती हैं उम्मीदें
तेरे घर की दहलीज़ों पे
जिसकी ना परवाज़ ख़तम हो
दिल ये मेरा वही परिंदा है
बख़्शे तू जो प्यार से मुझको तो हो मेरी रिहाई
बख़्शे तू जो प्यार से मुझको तो हो मेरी रिहाई
तू बोले तो बन जाऊँ मैं बुल्ले शाह सौदाई
मैं भी नाचूँ, मैं भी नाचूँ, मनाऊँ
ਸੋਹਣੇ ਯਾਰ ਕੋ
चलूँ मैं तेरी राह ਬੁਲ੍ਹਿਆ
मैं भी नाचूँ, मनाऊँ
ਸੋਹਣੇ ਯਾਰ ਕੋ
करूँ ना परवाह ਬੁਲ੍ਹਿਆ
(Sing along)
मेरा हर दम-दम, हर दम तू
मेरा हर दम-दम, हर दम तू
मेरा हर दम-दम, हर दम तू
मेरा हर दम तू
तू याद करे या ना मुझको
मेरे जीने में अंदाज़ तेरा
सर आँखों पर है तेरी नाराज़ी
मेरी हार में है कोई राज़ तेरा
शायद मेरी जान का सदका माँगे तेरी जुदाई
शायद मेरी जान का सदका माँगे तेरी जुदाई
तू बोले तो बन जाऊँ मैं बुल्ले शाह सौदाई
मैं भी नाचूँ, मैं भी नाचूँ, मनाऊँ
ਸੋਹਣੇ ਯਾਰ ਕੋ
चलूँ मैं तेरी राह ਬੁਲ੍ਹਿਆ
मैं भी नाचूँ, रिझाऊँ
ਸੋਹਣੇ ਯਾਰ ਕੋ
करूँ ना परवाह ਬੁਲ੍ਹਿਆ
(Come along)
मेरा हर दम-दम, हर दम तू
मेरा हर दम-दम, हर दम तू
मेरा हर दम-दम, हर दम तू
मेरा हर दम तू
मेरा हर दम तू, हर दम तू
मेरा दम-दम, हर दम तू (क्या बात है)
मेरा हर दम-दम, हर दम तू
मेरा हर दम तू
कुछ रिश्तों का नमक ही दूरी होता है (मेरा हर दम तू, हर दम तू...)
कुछ रिश्तों का नमक ही दूरी होता है (मेरा हर दम तू, हर दम तू...)
ना मिलना भी बहुत ज़रूरी होता है

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists