Kishore Kumar Hits

Jyotica Tangri - Pyaar Karta Rahunga lyrics

Artist: Jyotica Tangri

album: Pyaar Karta Rahunga


मेरी नींदों में, जानाँ, तेरे ख़्वाबों का पहरा
जिसे ढूँढे ये दुनिया, तू मेरा राज़ वो गहरा
बन कर मोहब्बत तुम, मेरी साँसों में चलना
मैं तेरे सीने में हर-दम धड़कता रहूँगा
चलेंगी साँसें जब तक ये, तुम पे मरता रहूँगा
मैं तुम से प्यार यूँ ही करता रहूँगा
चलेंगी साँसें जब तक ये, तुम पे मरता रहूँगा
मैं तुम से प्यार यूँ ही करता रहूँगा
है ख़बर क्या तुझे, कौन है मेरा तू
जान कह दूँ तुझे, मगर बढ़ कर है इससे तू
इतनी सी दुनिया है मेरी, तू है और बातें तेरी
तू ही मेरा दर्द है, तुझसे हैं राहतें मेरी
हो कर के मेरा तू, मेरे पास ही रहना
मैं तेरी परछाई बन कर हमेशा रहूँगी
चलेंगी साँसें जब तक ये, तुम पे मरती रहूँगी
मैं तुम से प्यार यूँ ही करती रहूँगी
चलेंगी साँसें जब तक ये, तुम पे मरती रहूँगी
मैं तुम से प्यार यूँ ही करती रहूँगी

सीने में एक जगह, जहाँ तू महफ़ूज़ है
पहुँच सका ना कोई वहाँ, पहला तू शख़्स है
लम्हा ये काफ़ी नहीं, उम्र-भर निभाना है
थाम कर हाथ तेरा दूर तक जाना है
बन कर मोहब्बत तुम, मेरी साँसों में चलना
मैं तेरे सीने में हर-दम धड़कता रहूँगा
चलेंगी साँसें जब तक ये, तुम पे मरता रहूँगा
मैं तुम से प्यार यूँ ही करता रहूँगा
चलेंगी साँसें जब तक ये, तुम पे मरता रहूँगा
मैं तुम से प्यार यूँ ही करता रहूँगा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists