साड़ी-साड़ी, पहन के साड़ी आए तो उसको घूरे
छोटे-छोटे skirt भी जो पहन के आए तो घूरे
छोड़ साड़ी, छोड़ skirt, इन कपड़ों से क्या होता?
नज़रें गंदी, सोच गंदी, मर्द है बिन पेंदी लोटा
"Oo," बोलेगा या "Oo-oo," बोलेगा साला
"Oo," बोलेगा या "Oo-oo," बोलेगा साला
गोरे-गोरे मुखड़े पे तैयार कोई मरने को
साँवली को छेड़े, बाँहों में आ जाए भरने को
काले-गोरे से क्या मतलब, मधु मिले या फिर मट्ठा
एक ही रट्टा, देख दुपट्टा, मर्द है बिन पेंदी लोटा
"Oo," बोलेगा या "Oo-oo," बोलेगा साला
ओहो, "Oo," बोलेगा या "Oo-oo," बोलेगा साला
♪
लंबी-लंबी टाँग वाली छोकरी का दीवाना
छोटी-नाटी लड़कियों को डालता है वो दाना
लंबी हो या नाटी, सबको बहला के इसने लूटा
चाट लेगा पत्तल जूठा, मर्द है बिन पेंदी लोटा
"Oo," बोलेगा या "Oo-oo," बोलेगा साला
हाय, "Oo," बोलेगा या "Oo-oo," बोलेगा साला
फूले-फूले गाल पे कोई बोले, "क्या दिखती है!"
दुबली-पतली हो तो फिर गुलाब की डाली लगती है
मोटी हो या पतली, सबके दरवाज़े पे है अड्डा
देख अकेले डाले फंदा, मर्द है बिन पेंदी लोटा
"Oo," बोलेगा या "Oo-oo," बोलेगा साला
"Oo," बोलेगा या "Oo-oo," बोलेगा साला
♪
Oo na, या oo na
Oo na, या oo na
♪
झूठी-झूठी शान पे कोई अपना रोब दिखाता है
कोई बन के दिलवाला तेरे दिल से खेल के जाता है
एक ही थाली के ये दोनों हैं रे चट्टे-बट्टे
बत्ती गुल, छाया अँधेरा, mmm-mmm-mmm-mmm
बत्ती गुल, छाया अँधेरा, मर्द है बिन पेंदी लोटा
"Oo," बोलेगा या "Oo-oo," बोलेगा साला
"Oo," बोलेगा बाला, "Oo-oo," ना बोलेगा बाला
"Oo," बोलेगा या "Oo-oo," बोलेगा साला
"Oo," बोलेगा बाला, "Oo-oo," ना बोलेगा बाला
♪
"Oo," बोलेगा या "Oo-oo," बोलेगा साला
Поcмотреть все песни артиста