Kishore Kumar Hits

Satyum - Jwala lyrics

Artist: Satyum

album: Jwala


सुनता बस मन की, है सनकी
ये मेरी बातें लफ़्ज़ों की, आ खड़े, मैं नापता
ना सोई, रातें जागता, मैं लिख-लिख spit करूँ
आगे इस beat को सज़ा दी
फिर भर सारे ग़म मैंने चिलम भी जला दी, सीने मैं आग लगी-लगी
भाग जा तू छोटे, देख, police की है red पड़ी
सौ का छुट्टा दिया, छुटते ही तेरा भाई ने race है दबाई
फिर तबाही है मचाई, हाँ
फिर तबाही है मचाई
मुझसे रोकना नहीं आता, पूरे scene को मैं खा रहा
यहाँ hype मैं मचा रहा, तभी चढ़ता ही जा रहा
Wrong side पे दौड़ा रहा, मेरी lane मैं बना रहा
पारी जैसे Brian Lara, full-toss मैं उड़ा रहा
इन्हें roast कर डाला, जाके सुन मेरे गाने
और भर सारे ताने फिर comment पे सुना दे
मुझे लगते ना आके, फ़ालतू में भौंके जा रहे
हम शेर से दहाड़े, पूरे देश को चिल्ला रहे
यही scene, मेरे भाई
Kerosene है ये, भाई
और हम मचिस की तिल्ली थे
इस धूए की दिल्ली में हम ठंडे पड़े थे
मीनार पे चढ़ गए, चिंगारी लगा दी
और ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है
ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है
ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है
ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है

गहरी ग़ज़ल, गहरे कफ़न, गहरे ज़ख़म
ग़ैरों में हम, दायरों में बंद
Pyro ये blunt, कायरों में ग़म
फ़ारिस असल वारिस के बल, ज़ाहिल दख़ल
सुनी फ़रियाद, मलते हम घास
भरते किताब, अंदर के राज
लिख देते साथ अश्कों में साज़
ज़ख़्मों के साथ खिलता गुलाब
शायर का ख़ाब, फ़िरता आवारा गलियों पे राज
Stunt मेरे bars कहते मुझे, "अफ़लातूनी"
रात हुई काली मेरी लिए
आखें नूरी मेरी साँसें भूखी
पैसे कसूरी, केसर की डोरी
मीठी सी लोरी
यही scene, मेरे भाई
Kerosene है ये, भाई
और हम मचिस की तिल्ली थे
इस धूए की दिल्ली में हम ठंडे पड़े थे
मीनार पे चढ़ गए, चिंगारी लगा दी
और ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है
ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है
ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है
ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है, ज्वाला ही ज्वाला है

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists