गुम ये सारा जहाँ हुआ भला क्यूँ ये ऐसा हुआ? ♪ वक़्त ये भी बीतता रहा लौटा ना कोई यहाँ वादे पुराने सब मिट्टी रहे हाँ, धूल खाए यूँ ही पड़े रहे हाँ, थक चुका हूँ मैं ये सुन के कि सब ठीक हो जाएगा कि सब ठीक हो जाएगा ♪ थे कुछ पुराने जिगरी यार मेरे बड़े हँसाते-रुलाते थे कहाँ हैं, कहाँ हैं वो दिन पुराने सभी जब घूमे थे साथ में प्यार से सभी? हाँ, थक चुका हूँ मैं ये सुन के कि सब ठीक हो जाएगा कि सब ठीक हो जाएगा ♪ इस दिल को कैसे मनाओगे तुम? कैसे चुप कराओगे तुम? Hmm-hmm-hmm, hmm-hmm ♪ अतीत से बच ना पाओगे तुम अतीत से बच ना पाओगे तुम ♪ बच ना पाओगे तुम बच ना पाओगे तुम बच ना पाओगे तुम बच ना पाओ...